पंच 👊 नामा ब्यूरो
सुल्तान: हरिद्वार:- कांग्रेस में ज्वालापुर सीट पर दावेदारों की लंबी लाइन के बीच अचानक बृजरानी की एंट्री ने हलचल पैदा कर दी है। बृजरानी ने दिल्ली में हरक सिंह रावत के बाद कांग्रेस में घर वापसी की। पार्टी में शामिल होते ही बृजरानी के टिकट के दावेदारों में शुमार होने से बाकी दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई हैं।
वहीं, दूसरी तरफ सीटिंग विधायक सुरेश राठौर पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की फाइल दोबारा खुलने से भाजपा की फजीहत बढ़ गई है। कांग्रेस इसे चुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी में है। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा का क्या यही असली चेहरा है।
कांग्रेस में यूं तो हर सीट पद दावेदारों में खींचातानी मची हुई है। लेकिन ज्वालापुर सीट पर दावेदारों की सबसे अधिक संख्या हाइकमान के लिए भी मुश्किल का सबब बनी हुई है। शुक्रवार को बृजरानी की घर वापसी से दावेदारों की लाइन और लंबी हो गई है। अभी तक एसपी सिंह इंजीनियर, बरखा रानी, प्रियव्रत, भूप सिंह आदि को ही टिकट का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। मगर अब बृजरानी के आने से समीकरण ही बदलते नजर आ रहे हैं। चूंकि बृजरानी पिछले दो चुनाव में दमदार प्रदर्शन कर चुकी है और काफी कम अंतर से भाजपा को जीत मिली थी, इसलिए कांग्रेस के बाकी दावेदारों के लिए बृजरानी की एंट्री ने चुनौती बढ़ा दी है। दूसरी तरफ, सुरेश राठौर को टिकट देकर भाजपा के लिए खाए क्या, उगले क्या वाली स्थिति पैदा हो गई है। टिकट जारी होने पर दुष्कर्म का पुराना जिन बोतल से बाहर निकल आया है और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने भाजपा को निशाने पर ले लिया है। दोनों दल कम से कम इस सीट पर विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को मुद्दा बनाकर भुनाने की जुगत में लग गई है। आस पास की सीटों पर भी इस मुद्दे को उठाने की तैयारी है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने पार्टी कार्यालय शिवालिक नगर में एक प्रेसवार्ता कर कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दागी, भर्स्ट और बलात्कारी नेताओ को
दोबारा टिकट देकर प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ भद्दा मजाक करती है। देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है पर इनकी सरकार के कार्यकाल में इनके नेता महिलाओ और बेटियो का शोषण करते है। बीजेपी की पहली लिस्ट में सभी दागियों को टिकट देकर बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि वह प्रजातंत्र में विश्वास नही करती । सुरेश राठौर मामले पर सीजेएम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और उसकी जांच बैठा दी है फिर भी पार्टी ने उन्हें दोबारा टिकट दिया है । बीजेपी के अधिकांश विधायको पर उनके कार्यकालमे भरस्टाचार के आरोप लगे थे स्वयं उनके कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता मौजूदा विधायको को टिकट देना का विरोध कर रहे थे ।बावजूद इसके पार्टी ने सभी विरोधों को दरकिनार कर दागियों को टिकट देने का काम किया है । कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जो उत्तराखंड के लोगों को गाली देता है उसकी धर्मपत्नी को टिकट देकर उसके कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश की जनता को हरामखोर कहने वाले सुबोध उनियाल को टिकट देकर दो करोड उत्तराखण्डवासियों के साथ बीजेपी ने कुठारघात करने का काम किया है। बीजेपी सरकार में मंत्री रही रेखा आर्या ने आउटसोर्सिंग कम्पनी के जरिये प्रदेश के युवाओं से पैसे वसूलने के काम किया है । जिस सरकार का मुख्यमंत्री खनन में लिप्त हो और जिसका प्रदेश अध्यक्ष कई भरस्टाचार में संलिप्त हो ऐसी पार्टी को जनता माफ करने वाली नही है। प्रेस वार्ता में ज्वालापुर प्रत्याशी ममता सिंह, रानीपुर प्रत्याशी प्रशांत राय और जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया मौजूद रहे।