हरिद्वार

शिक्षानगरी का नाम रोशन करने वाले कांस्य पदक विजेता शौर्य सैनी का रुड़की आगमन पर जोरदार स्वागत..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: डेफ ओलंपिक के राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता शौर्य सैनी का आज रुड़की पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । रुड़की मंगलोर हाईवे पर फ्लाईओवर से ये स्वागत ढोल धमाकों के साथ शुरू हुआ । रुड़की नगर में प्रवेश करते ही शौर्य सैनी का जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। अंत में राम नगर चौक स्थित एक होटल में शौर्य का अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ।
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ चेतन दास सैनी की अध्यक्षता व लोजमो संयोजक सुभाष सैनी के संचालन में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर गौरव गोयल, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, बाबू करम सिंह सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी, भाजपा नेता राजेश सैनी,पूर्व तहसीलदार चित्र कुमार त्यागी, व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, व्यापारी नेता कमल चावला,अनित चौधरी एडवोकेट, महिला नेत्री नवऋषा सैनी,रीतू कंडियाल, आर्य समाज नेता हरपाल आर्य, युवा नेता आशीष सैनी, मुकेश सैनी, मास्टर जगदीश प्रसाद सैनी, शौर्य सैनी के पिता शील चंद सैनी, माता कविता सैनी, मनोज शर्मा, इंजी कर्ण सिंह सैनी,भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, प्रदीप सचदेवा, रमेश भटेजा,के पी सैनी,पंकज सैनी आदि ने बोलते हुए कहा कि शौर्य सैनी ने आज पदक जीतकर रुड़की उत्तराखंड का ही नहीं समूचे भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। वक्ताओं ने कहा एक और बच्चा अभिनव देशवाल ने भी पदक जीता है दोनों ही युवा दूसरे बच्चों के लिए भी आदर्श बनेंगे ।
हाई वे फ्लाईओवर से शुरू हुए रोड़ शो में जगह जगह विभिन्न संगठनों ने शौर्य सैनी का भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान शौर्य सैनी ने जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा, शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया वहीं नेहरू स्टेडियम के पास दुर्गा मंदिर पर पूजा अर्चना भी की।‌ दुर्गा चौक पर शौर्य सैनी के स्वागत में व्यापारी नेता कमल चावला की ओर से जोरदार आतिशबाजी कराई गई।‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!