राजनीतिहरिद्वार

जिला पंचायत के बाद ब्लॉक में भगवा: शाहनवाज, इकराम, सुलेमान सहित 11 बीडीसी मेंबर भाजपा में शामिल..

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा सबकी भावनाओं का होगा सम्मान, पूरे कराएंगे वादे..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला पंचायत की कुर्सी के लिए बहुमत पुख्ता करने के बाद भाजपा ने अब हरिद्वार जिले के सभी ब्लॉक में भगवा फहराने की तैयारी कर ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में नवनिर्वाचित 11 निर्दलीय क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) को भाजपा में शामिल कराया गया। देहरादून पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस समारोह में बीडीसी मेम्बरों में निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख नदीम, पप्पू, इकराम, अब्दुल, दिलशाद, यूसुफ, अमजद, सत्तार, शाहनवाज, सुलेमान आदि ने भाजपा की सदस्यता ली। वही निर्वाचित प्रतिनिधियों व खासतौर पर मुस्लिमों के लगातार भाजपा में जाने से कांग्रेस और बसपा सांसत में है। दोनों पार्टियों के नेता फिलहाल आपसी टांग खिंचाई में व्यस्त हैं। लेकिन उनकी नजरें भाजपा में रोजाना चल रहे जॉइनिंग कार्यक्रमों पर लगी हुई है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरिद्वार जिला पंचायत में बहुमत सुनिश्चित करने के बाद पार्टी सभी ब्लॉकों में परचम लहराने जा रही है। सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी धर्म व जाति का भेदभाव किये देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे है। उसी का नतीजा है बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का भाजपा में आना। उन्होंने सभी नए सदस्यों को विश्वास दिलाया कि पार्टी व सरकार उनकी भावनाओं का उचित सम्मान करेगी। इस अवसर पर पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजे साबित कर रहे है कि जनता दिल्ली से लेकर गांव तक भाजपा की सरकार चाहती है। उन्होंने कहा हम विश्वास दिलाते है कि केंद्र व राज्य सरकार के चहुमुखी विकास कार्यों को पंचायतों के माध्यम से घर घर अधिक पैमाने पर चलाया जाएगा।कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, कौस्तुभानंद जोशी, मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, हरिद्वार अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम, पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह, श्यामवीर सैनी, कुंवर जपेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। —————————————
विजयी प्रत्याशियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट….
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में हरिद्वार पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में हम सबको सहयोगी बनना होगा। हमें जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने का प्रयास करना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर है। हमें बातें कम काम ज्यादा के मंत्र पर ध्यान देना हागा। प्रधानमंत्री मोदी जी का देश के प्रति प्रेम और देश के नागरिकों को अपना परिवार मानने की सोच के चलते उनकी लोकप्रियता आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। हम सब एक परिवार की तरह हैं तथा सभी को मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने में मददगार बनना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!