
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: इन दिनों रमजान के पाक महीने में परिवार के बड़ों को देख छोटे बच्चे भी रोजे रखने लगे हैं। ज्वालापुर के कस्साबान निवासी शमशाद कुरैशी उर्फ छोटा कुरैशी के 9 वर्षीय बेटा अयान कुरैशी व 8 वर्षीय आयशा कुरैशी ने अपना पहला रोजा रख अमन चैन की दुआ मांगी। अयान व आयशा ने बताया कि घर परिवार में सभी बड़ों को देख कर रोजा रखने की प्रेरणा मिली है। दोनों भाई-बहन के साथ में रोजा रखे जाने पर परिवार वालो ने खूब हौंसला अफ़जाई की। उपनगरी ज्वालापुर निवासी शमशाद कुरैशी उर्फ़ छोटा कुरैशी के 9 वर्षीय पुत्र अयान कुरैशी व 8 वर्षीय पुत्री आयशा कुरैशी ने इस माहे रमज़ान मुबारक के चौथे शुक्रवार (जुमा) का पहला रोज़ा रखकर अपने मुल्क मे शांति, सौहार्द व तरक्की दुआए मांगी। पिता शमशाद कुरैशी ने बताया दोनो बच्चे दिल्ली पब्लिक स्कूल मे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। अयान कुरैशी सातवीं कक्षा व आयशा कुरैशी चौथी क्लास की छात्रा है। उन्होंने जुमे की नमाज़ अदा की साथ ही पुरे दिन इबादत कर के अपने परिवार, शहरवासियो और पुरे मुल्क के लिए अल्लाह से दुवाए मांगी। दोनों ने शाम को रोज़ा इफ्तारी के समय अपने पिता शमशाद कुरैशी (छोटा कुरैशी) अपनी माता गज़ाला कुरैशी व बड़े भाई आतिफ़ कुरैशी के साथ रोज़ा इफ्तार किया। अपने पहले रोज़े को लेकर दोनों मे काफी उत्साह भी देखने को मिला। अयान व आयशा ने कहा कि यह हमारा पहला रोज़ा है। रोज़ा रखने से सवाब मिलता है और बीमारिया भी दूर होती है। सभी मुसलमानो को सारे रोज़े रखने चाहिए और नमाज़ पढ़ कर अल्लाह की इबादत भी करनी चाहिए। दोनो बच्चों की परिजनों ने खूब हौंसला अफ़जाई की।