जीजा के कहने पर गांजा तस्करी कर रहा साला गिरफ्तार…..
: एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामयाबी
: 9.7 किलो गांजा बरामद, जीजा अभी तक नामजद नहीं
पंच 👊 नामा
पिरान कलियर: एसटीएफ की नारकोटिक्स सेल ने कलयुग थाना क्षेत्र से गांजे का जखीरा पकड़ा है। बरामद 9.7 किलो गांजा की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। खास बात यह है कि नशे का यह धंधा जीजा और साला मिलकर करते थे। पुलिस ने साले को गिरफ्तार कर लिया है साले ने बरामद माल जीजा का होने का खुलासा भी किया है, लेकिन अभी तक मुकदमे में जीजा नामजद नहीं है।
मुखबिर की सूचना पर देहरादून की एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक व्यक्ति को 9 किलो 7 सौ ग्राम गांजे के साथ मेहवड पुल से गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत लगभग पांच लाख के आस पास बताई गई है। देहरादून एसटीएफ टीम की एसआई प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि सूचना पर सोयब पुत्र जहीरुद्दीन मूल निवासी थाना पिलघाना जिला हापुड़ जोकि वर्तमान में बेडपुर निवासी ताहिर के यहाँ किराया पर रहता है को मुखबिर की सूचना पर कलियर थाने के महेवड पुल से गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर पकड़े युवक के पास से 9 किलो सात सौ ग्राम गंजा बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सारा माल उसके जीजा जाकिर का है। वह केवल माल सप्लाई करता है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। देहरादून एसटीएफ हेड कांस्टेबल बाबू खान, प्रतापदत्त शर्मा, कांस्टेबल अनूप इमली चौकी प्रभारी गम्भीर तोमर, कांस्टेबल दीपक रावत शामिल रहे।