अपराधहरिद्वार

अवैध सम्बंध के चलते देवर ने किया था भाभी का क़त्ल, पुलिस ने 48 घन्टे में किया पर्दाफ़ाश..

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में भी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 102 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने किया दोनों मामलों का खुलासा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर लिया। महिला की हत्या उसी के देवर ने की थी।पता चला है कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे और देवर का किसी और अन्य महिला से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देवर ने गला दबाकर अपनी भाभी की हत्या कर डाली।

दूसरी तरफ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को धर लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मायापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दोनों मामलों का पर्दाफाश किया।—————————————-
“पहले दिन से था परिचित पर शक……
उत्तरी हरिद्वार के रानी गली शिवनगर निवासी महेश सैनी की पत्नी ममता सैनी की दो दिन पहले दिनदहाड़े उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी।

म्रतक महिला का फाइल फोटो

महेश सैनी का बेटा कॉलेज से घर पहुंचा तो मां का शव बेड पर लटका मिला था। शुरुआत से ही पुलिस के सुईं सी किसी परिचित पर ही टिकी हुई थी। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देते हुए खुलासे में लगाया था। खोजबीन और पड़ताल के बाद ममता के देवर रामकरण की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी रामकरण के अपनी भाभी सहित किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध थे। जिसका उसकी भाभी ने विरोध किया और इस बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। घटना के दिन भी किसी बात और पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और गुस्से में रामकरण ने ममता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
—————————————
“पुलिस टीम को दी शाबाशी……
48 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश करने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी। टीम में शहर कोतवाल भावना कैंथोला, एसएसआई सतेंद्र सिंह, कांस्टेबल सतीश, खड़खड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा, कांस्टेबल जसविंदर, सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममंगाई, कांस्टेबल मनविंदर उपनिरीक्षक यशवीर सिंह, कांस्टेबल राहुल धनिक,  हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और एसओजी इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल, उपनिरीक्षक रंजीत तोमर, एएसआई सुंदर सिंह, हेड कांस्टेबल, मनोज कांस्टेबल त्रिभुवन, कांस्टेबल उमेश, हैड कांस्टेबल अक्षय, कांस्टेबल अनिल चौहान, विनय भट्ट और डॉग स्क्वाड से कांस्टेबल सरदार सिंह शामिल शामिल रहे।—————————————-
“10 लाख से अधिक की स्मैक पकड़ी, कई राडार पर….
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी थाना कोतवाली प्रभारी को नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को 102 ग्राम स्मैक के साथ सराय रोड पर ट्रांसपोर्टनगर से गिरफ्तार किया है। बताया कि 10 लाख रुपए से अधिक बाजार कीमत की स्मैक बरामद करने के बाद पुलिस टीम अब तस्कर के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है। पकडे गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक पुत्र राजीव सिंह निवासी ग्राम चांदपुर स्याउ चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर ए-1 सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
—————————————-
पुलिस टीम…….
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-उप निरीक्षक वजिन्द्र नेगी
3-का0 सुनील शर्मा
4-का0 रोहित कुमार
5-का0 दिनेश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!