
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा पार्षद के एक रिश्ते के भाई समेत हरिद्वार के चार युवकों को उत्तरकाशी की पुलिस ने चरस तस्करी करते हुए दबोच लिया। उनसे 970 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। भाजपा पार्षद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का करीबी बताया जाता है। उत्तरकाशी में हरिद्वार के चार युवकों की गिरफ्तारी की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी कनखल के एक पार्षद का करीबी भाजपा कार्यकर्ता चरस तस्करी में गिरफ्तार किया गया था। जिसे चुनाव में कांग्रेस ने खूब मुद्दा बनाया। अब भाजपा नेता का एक और कनेक्शन तस्करी में सामने आने से यह मामला चर्चा का विषय भी बना हुआ है। उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान पीके राय ने बताया कि नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मनेरी, दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस ने बार्सू मोड़, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, भटवाडी में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK08TA-6576 (TATA ZEST) से 04 युवकों को 970 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। युवकों के कब्जे से 14000 रु0 की नकदी भी बरामद की गई है।उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान पीके रॉय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चरस लेकर हरिद्वार जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त उत्तरकाशी बनाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
——————————————-
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1- पंकज रावत निवासी ग्राम कुरख्यात थाना सतपुली पौड़ी गढवाल, हाल निवास गणपति धाम जगजीतपुर कनखल हरिद्वार
2- राजीव गौतम पुत्र स्व. श्री सोहन लाल निवासी चौपता मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार
3- दीपक राठी पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गुरुकुल कांगडी बडा परिवार धोबी मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार
4- जगदीश सैनी पुत्र बृजपाल सिंह निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी गुरुकुल थाना कनखल हरिद्वार
————————————————-
बरामद माल- 970 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 97,000/ रु0)