पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस की राह पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी आखिर टिकटों की अदला-बदली शुरू कर दी है। हरिद्वार ग्रामीण सीट पर दर्शन लाल शर्मा के बजाय अब युनूस अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
दरअसल इस सीट पर प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं पहले दिन से बनी हुई थी। चूंकि पार्टी से इरशाद अंसारी टिकट के दावेदार माने जा रहे थे। जबकि पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर मुकर्रम अंसारी ने लड़ा था। इस चुनाव में पार्टी ने दर्शन लाल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद बसपा छोड़कर इरशाद अंसारी और मुकर्रम अंसारी ने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। दो-दो मुस्लिम नेताओं के पार्टी छोड़ने से यहां बसपा ढुलमुल स्थिति में नजर आ रही थी। प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं जोर पकड़ रही थी। इन चर्चाओं के बीच हाजी यूनुस अंसारी ने बसपा हाईकमान से मुलाकात की और पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। यूनुस अंसारी आज नामांकन करेंगे। सीट पर प्रत्याशी बदलकर मुस्लिम नेता पर दांव लगाने से यहां कई समीकरण बदल जाएंगे। यूनुस अंसारी को टिकट होना अनुपमा रावत के लिए भी बड़ा झटका है।