
पंच 👊 नामा
अरशद ख्वाजा:- हरिद्वार: पार्टी विरोधी कार्य करने पर ज्वालापुर विधानसभा की पूरी कार्यकारिणी भंग करने के अगले दिन बसपा ने नई टीम उतारी है।

जिलाध्यक्ष डॉ एसपी बावरा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह के निर्देश पर हरिद्वार की विधानसभा 27 ज्वालापुर की विधानसभा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राणा प्रताप को विधानसभाध्यक्ष निवासी ग्राम पूरणपुर, मेहरबान जिलानी को उपाध्यक्ष निवासी ग्राम राजपुर, जोगिंदर कुमार को विधानसभा महासचिव निवासी ग्राम अलावलपुर, शिव कुमार सैनी विधानसभा कोषाध्यक्ष ज्वालापुर निवासी ग्राम बुग्गावाला बनाये गए हैं। आशा करते हैं कि वह निष्ठा एवं लगन से पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
