अपराधहरिद्वार

होटलों में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे में चौंकाने वाले खुलासे, चर्चित नाम आए सामने, महिलाओं का दोहरा शोषण..

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया पर्दाफाश, दलाल सपना व साथी की तलाश, गांव के युवक ने महिला के पति को भेज दी अश्लील वीडियो..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: धर्मनगरी की मर्यादा तार-तार करने वाले जिस्मफरोशी के धंधेबाजों पर हरिद्वार पुलिस ने शिकंजा कस दिया। ग्राहक बनकर व्हाटसएप पर बातचीत करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और हरिद्वार शहर कोतवाली की सयुंक्त पुलिस टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो होटल मैनेजरों को धर दबोचा। उनके कब्जे से दिल्ली व पंजाब की दो महिलाओं को भी आजाद कराया गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों और महिलाओं से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन से हरिद्वार कई होटलों मे जिस्मफरोशी की शिकायतें मिल रही थी। सयुंक्त टीम ने ग्राहक बनकर एक महिला दलाल से व्हाटसएप पर संपर्क साधा। महिला ने व्हाटसएप पर महिलाओं के फोटो उपलब्ध कराते हुए रेट तय किए। इसके बाद जाल बिछाते हुए पुलिसकर्मियों ने दूधाधारी चौक से चंद कदम की दूरी पर होटल हिल व्यू में छापा मारा। यहां से दिल्ली-पंजाब की दो महिलाओं मुक्त कराया गया। साथ ही मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व मुकेश शर्मा शर्मा निवासी जींद सदर जिला जींद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दलाल सपना राजपूत व उसके साथी सोनू की तलाश जारी है।
—————————————-
“सपना ने धकेला दलदल में……

फाइल फोटो

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे काम की तलाश में हरिद्वार आई थी। रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से उनकी मुलाकात हुई। महिला ने उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया था। सपना ने ही उनकी मुलाकात होटल हिल व्यू के मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान, उसके साथी सोनू और होटल रैमसन के मैनेजर मुकेश शर्मा से कराई थी।

फाइल फोटो

बताया कि सपना राजपूत और सोनू ही ग्राहक लेकर आते थे। जस्ट डॉयल पर हरिद्वार एस्कार्ट सर्विंस के नाम से मोबाइल फोन नंबर अपलोड किया हुआ है। यह मोबाइल नंबर दलाल सपना राजपूत का था। इसी नंबर पर पुलिस ने ग्राहक बनकर संपर्क साधा था।
—————————————
“रूटीन ग्राहकों के नामों का भी खुलासा……

फाइल फोटो

पूछताछ में आरोपियों ने कई रूटीन ग्राहकों के नाम बताते हुए चौंकाने वाले खुलासे गए। इनमें शहर के कई कारोबारी, सफेदपोश व चर्चित लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। जल्द ही इनका खुलासा हो सकता है। यह भी पता चला कि ग्राहक से मिलने वाली रकम का 25 प्रतिशत ही जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दी गई महिलाओं को मिलता था। बाकी 75 प्रतिशत रकम होटल मैनेजर और दलाल हड़प लेते थे। इस प्रकार महिलाओं का दोहरा शोषण हो रहा था। कान्फ्रेंस में एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।
—————————————-
“गांव के युवक ने महिला के पति को भेजी फोटो वीडियो……

फाइल फोटो

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर युवक ने उसके पति को भेज दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसे गांव में ही रहना वाला अहसान बुलाकर अपने घर ले गया। जहां पहले से ही दिलशान और मुनर मौजूद थे। आरोप है कि दिलशान ने डरा धमकाकर जबरन नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसकी अश्लील वीडियो, फोटो बना ली। आरोप है कि अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करते हुए पति को भेज दिए। पूरे गांव में ये बात जंगल की आग की तरफ फैल गई। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी अहसान, दिलशान, गुलाम के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!