पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में एक महिला ने अपनी नाबालिग भतीजी का सौदा कर डाला। पुलिस ने लापता किशोरी को उसकी बुआ के घर से बरामद कर लिया। बुआ समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम खता मारखम ग्रांट से 16 वर्षीय लापता नाबालिक लड़की 9 अक्टूबर की सुबह 4 बजे घर से लापता हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के निर्देश पर पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी लड़की को ढूंढने में लगी हुई थी। खोजबीन के बाद पुलिस ने लड़की को उसकी बुआ के घर से बरामद कर लिया। पड़ताल में सामने आया कि घर में मारपीट की वजह से लड़की अपनी बुआ सविता के घर चली गई थी। बुआ ने उसे देहरादून में अपनी सहेलियों कमलेश और विमलेश के घर भेज दिया। दोनों सगी बहने कमलेश और विमलेश लड़की को आगे बेचने वाली थी। इससे पहले ही पुलिस ने लड़की बरामद कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि कमलेश पत्नी जगदीश और विमलेश शास्त्री नगर वसंत विहार देहरादू और उसके साथ ही लड़की की बुआ सविता पत्नी बाबूराम ग्राम खता रोड मारखम ग्रांट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पवार, उप निरीक्षक अनीता बिष्ट, कांस्टेबल नीरज, हंसराज, एसओजी से सोनी, नवनीत आदि शामिल रहे।