देहरादून और हरिद्वार में कुट्टू के आटे ने मचाया तांडव, फूड पॉइजनिंग से 250 से ज़्यादा लोग बीमार..
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे अस्पताल, डीलर पर मुकदमा, 22 दुकानें सील, धरपकड़ में जुटी पुलिस, नमस्ते ब्रांड की तलाश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: तमाम दावों के बीच नवरात्र में कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी और अन्य व्यंजन खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। अभी तक दीपनगर, ऋषिनगर और प्रेमनगर क्षेत्र के 216 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं। इनमें से 56 मरीज जिला चिकित्सालय, 7 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और 37 दून अस्पताल में भर्ती हैं। अन्य मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचे और भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सहारनपुर से सप्लाई हुए कुट्टू के आटे के सेवन से लोग बीमार हुए हैं। पुलिस ने संदिग्ध डीलर की पहचान कर ली है। देहरादून एसएसपी ने सहारनपुर के एसएसपी और जिलाधिकारी को इस बारे में सूचना दी है।
इस मामले में 22 दुकानें सील कर दी गई हैं, और आटा बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। इधर, हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में भी नमस्ते ब्रांड के कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी और परांठे खाने के बाद 14 लोग बीमार हो गए।
इनमें पांच नाबालिग भी शामिल हैं। लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी।
फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है। प्रशासन ने लक्सर की एक दुकान से कुट्टू के आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए दुकानों और गोदामों की जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।