पंच👊नामा-हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी साजिद अली के कार्यालय का उदघाटन चंद्रशेखर यादव ने किया। कार्यालय उदघाटन के बाद सपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में 15 टीमों का गठन कर अलग-अलग गांव के लिये रवाना कर दी जो पार्टी का प्रचार-प्रसार करेगी। सपा प्रत्याशी साजिद अंसारी ने बताया सपा ने उन्हें टिकट देकर क्षेत्र की जनता की सेवा करने का अवसर दिया है। कहा कि हमारी 15 टीमें क्षेत्र में जनता की समस्याओं को नोट करने के साथ सपा को वोट की अपील कर रही है। कहा कि भाजपा जो सड़कों के जाल का रोना रो रही है दरसल क्षेत्र में बिल्कुल उसका उलटा रिजल्ट है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अधिकांश गांव में सड़के टूटी पड़ी है और उनपर कीचड़ हो रहा है। क्षेत्र में भाजपा ने कोई विकास कार्ये नही किया है जिसका परिणाम इस बार भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जनता ने इस बार बदलाव का मन बनाया हुआ है और इस बार जनता सपा को समर्थन दे रही है। कहा क्षेत्र में सपा का अच्छा जनाधार है और सपा की जीत निश्चित है। ग्रामीण सीट पर मुस्लिम व दलितों का अधिक जनाधार होने के कारण सपा का मुकाबला सीधा भाजपा से है। इस दौरान मोहब्बत अली, हाजी सहजाद, चंद्रशेखर, प्रधान जाफिर अली, दाऊद, दिलशाद, प्रेम सिंह, सुनील, दीपक, प्रेमचंद, कुलदीप, रमेश, मुनीस, रोहन, मुस्तकीम, आरिफ, सोहनवीर आदि उपस्थित रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles

“कलियर दरगाह में पीआरडी जवान की नियुक्ति में प्रबंधक ने किया “खेल” डीएम के निर्देश पर जांच में खुला फर्जीवाड़ा, लटकी कार्रवाई की तलवार..
49 minutes ago

“कांवड़ मेला निर्विघ्न, सकुशल सम्पन्न होने पर अफसरों को मिला संतों का सम्मान, श्रीमहंत रविंद्र पुरी बोले, “सरकार और प्रशासन की बड़ी उपलब्धि..
1 hour ago

Check Also
Close