पुलिस ने वाहनों पर लगाया क्लैंप, बिलखते रहे मासूम, लाचार रहे अभिभावक..
यातायात सुधार के नाम पर बारिश के बीच अभिभावकों ने झेली परेशानी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: भारी बारिश के बीच स्कूल से बच्चों को लेने पहुँचे अभिभावकों के वाहनों में यातायात पुलिस ने क्लैंप लगा दिए, जिसके चलते काफी देर तक अभिभावकों और पुलिसकर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं होती रही। लोगों का आरोप है कि यातायात सुधार के नाम पर लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा हैं। वही पुलिस के मुताबिक़ बिना पार्किंग और बेतरतीब वाहनों पर ये कार्रवाई की गई थी।

बुधवार सुबह तड़के से ही लगातार बारिश होना शुरू हो गई थी, इसी बारिश के बीच स्कूलों की छुट्टी होने पर बच्चों को फोर व्हीलर वाहनों से लेने पहुँचे अभिभावकों के सामने एक बड़ी मुसीबत आन खड़ी हुई। जब स्कूल से बच्चों को लेकर अभिभावक कार के पास पहुँचे तो गाड़ी में क्लैंप लगा देखा, ऊपर से बरस रही बारिश और गाड़ी में लगें क्लैंप के कारण काफी देर तक अभिभावक परेशान रहे।

वही स्कूल की छुट्टी होने के बाद गाड़ियों में बैठे बच्चे भूख से बिलखते रहे लेकिन यातायात पुलिस इस विकट परिस्तिथियों में भी यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने में लगी रही। काफी देर बाद किसी तरह मामला निपटा, लेकिन उसके बाद कुछ अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की है।