ईद की नौचंदी जुमेरात पर कलियर में बंपर ज़ायरीन, हर तरफ जाम ही जाम..
जाम में फसे यात्रियों के लिए दोहरी मार, आसमान से बरस रही आग...
पंच👊नामा-रुड़की: पिरान कलियर में ईद के बाद पड़ने वाले पहली जुमेरात पर जायरीनों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिस कारण मुख्य चौक से लेकर अधिकांश जगहों पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गई। पीपल चौक, पुरानी और नई गंगनहर पुल पर लम्बा जाम लग गया, तन झुलसा देने वाली इस गर्मी में घण्टों जाम में फसे यात्रियों का बुरा हाल हो गया, स्थानीय लोगो व पुलिस ने जाम को खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन बेतरतीब वाहनों के कारण घण्टों जाम लगा रहा है। आसमान से बरस रही आग और वाहनों की लंबी कतार लोगो के लिए मुसीबत का सबब बनी रही।
आपको बता दे पिरान कलियर में नौचंदी जुमेरात पर जायरीनों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होती है, और जब मौका ईद के बाद पड़ने वाली नौचंदी जुमेरात का हो तो क्या ही कहने, अधिकांश लोग ईद की छुट्टी मनाने पिरान कलियर पहुँचते है, सोने पे सुहागा ये की अगर दिन नौचंदी जुमेरात का हो तो जायरीनों का जनसैलाब पिरान कलियर में उमड़ पड़ता है। आज नौचंदी जुमेरात पर पिरान कलियर में आसपास व दूरदराज से जायरीन पहुँचे है, बड़ी तादाद में पहुँचे जायरीनों के कारण व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई, जगह-जगह जाम की स्थिति उतपन्न हुई जिसके चलते राहगीरों समेत स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पीपल चौक, पुरानी व नई गंगनहर पुल समेत अन्य चौराहों पर जाम के झाम से यात्री बेहाल नजर आए। भीषण गर्मी के कारण घण्टों जाम में फसे यात्री बूढ़े और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कते झेलनी पड़ी। व्यवस्थाओं को देखकर लगा कि प्रशासन ने पहले ने ही माकूल इंतेज़ाम नही किए जिस कारण व्यवस्थाएं धराशायी नजर आई।
———————————————–
निर्माणाधीन पुल भी एक कारण…
अंग्रेजी शासन काल मे बने पुराने गंगनहर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण नए पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर, पुरानी गंगनहर पर पुल बन चुका है जबकि नई गंगनहर पर पुल का कार्य चल रहा है। दोनो नहर पर करने के लिए जबतक पुल का निर्माण नही हो जाता तबतक यही समस्या बनी रहेगी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को चाहिए कि निर्माणाधीन पुल का कार्य जल्द से जल्द मुकम्मल कराए ताकि कलियर में लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके।