
पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने नकबजनी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज कुछ दिनों के भीतर 50 लाख से अधिक कीमत के जेवरात संग ज्वालापुर हरिद्वार के तीन शातिर नकबजनों को दबोच लिया। पुलिस ने चोरी की गई ज्वैलरी शत-प्रतिशत बरामद कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाई है।
—————————————
शिकायत पर पुलिस हरकत में…..एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को मवाकोट कोटद्वार निवासी महावीर सिंह चौहान ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई पूरन सिंह चौहान अरुणाचल प्रदेश में नौकरी करते हैं। उनके घर में रखे सोने-चांदी के गहनों को अज्ञात चोरों ने पार कर लिया।
पूरन सिंह की पत्नी के अनुसार घर से दो सोने की नथ, छह सोने के कड़े, पांच अंगूठियां, सोने का हार व चेन, दो जोड़ी झुमके, चांदी की मूर्तियां, भारी व पतली पाजेब, सिक्के समेत अन्य जेवरात चोरी हुए।
तहरीर पर कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा अपराध संख्या-230/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएसएस पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
—————————————
धरपकड़ को बनाई गई थी तीन टीमें….
नकबजनी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पौड़ी ने तत्काल पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए। एएसपी कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह व सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण और कोटद्वार कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गईं।
—————————————
500 सीसीटीवी कैमरों की जांच…….पुलिस टीमों ने कोटद्वार और बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर लगे करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुराने अपराधियों की हिस्ट्री खंगालने और मैनुअल पुलिसिंग से मिले सुरागों को जोड़ते हुए आखिरकार पुलिस ने ज्वालापुर, हरिद्वार की वाल्मीकी बस्ती से तीन नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी….1:- मोहित (19) पुत्र महेंदर, निवासी वाल्मीकी बस्ती, ज्वालापुर, हरिद्वार
2:- प्रवीण (23) पुत्र सुखराम, निवासी वाल्मीकी बस्ती, ज्वालापुर, कोटद्वार
3:- अनुज (19) पुत्र अनिल, निवासी सीतापुर, कनखल, हरिद्वार
—————————————
आरोपियों का खुलासा….पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 सितंबर को उन्होंने ज्वालापुर में दिल्ली हाईवे के पास एक स्प्लेंडर बाइक चोरी की। 15 सितंबर को बाइक से कोटद्वार पहुंचे और चोरी की फिराक में घूमने लगे। मवाकोट में एक बंद घर देखकर दीवार फांदकर अंदर घुसे और अलमारी तोड़कर गहने चोरी कर लिए। पकड़े जाने के डर से गहनों को पास ही झाड़ियों में छुपा दिया था।
—————————————
बरामद माल…..
मोहित से: गणेश-लक्ष्मी मूर्ति, सोने-चांदी की ज्वैलरी, 5 अंगूठियां, झुमके, कड़ा, पाजेब, सिक्के आदि।
प्रवीण से: सोने के तीन कड़े, पतला हार, कुंडल, चांदी का मोर, कमर का छल्ला, सेफ्टी पिन।
अनुज से: दो सोने की नथ, दो कड़े, दो भारी व दो मध्यम पाजेब, एक पतली पाजेब।
—————————————
पुलिस टीम…..कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार
एसएसआई राज विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक जयपाल चौहान (सीआईयू प्रभारी), उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा (साइबर सेल प्रभारी), उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी, उपनिरीक्षक अनिल चौहान, उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल, हेड कांस्टेबल शशिकांत, कांस्टेबल संतोष, गंभीर, हरीश, अमरजीत, दीपक, जमशेद, सतीश शर्मा व अनुज वर्मा शामिल रहे।
—————————————
एसएसपी का बयान…..
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि नकबजनी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता है। टीम ने कड़ी मेहनत कर चोरी का खुलासा किया और जेवरात बरामद किए। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।