हरिद्वार

नदी में फंसी यात्रियों से भरी बस, थम गई सांसें, पुलिस ने बचाई 22 जिंदगियां..

काशीपुर से हरिद्वार आ रही थी बस, पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बचाया, बस को क्रेन से बाहर निकलवाया..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उधमसिंह नगर से हरिद्वार आ रही यात्री से भरी एक बस श्यामपुर क्षेत्र में कोटावाली नदी के बीच फंस गई। जिससे यात्रियों की सांसें थम गई और उन्हें नदी के बीच अपनी जिंदगी की नाव डोलती हुई नजर आने लगी। तभी श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मददगार बनकर पहुंच गई। पुलिस ने यात्रियों को ही सुरक्षित बाहर नहीं निकाला, बल्कि क्रेन की मदद से बस को भी बाहर निकलवाया। यात्रियों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया और हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना की।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

वहीं पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने भी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
—————————————-

फाइल फोटो: नितेश शर्मा (थानाध्यक्ष श्यामपुर)

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सूचना मिली कि चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस कोटा वाली नदी में फस गई है। जिसमें कुल 22 यात्री फंसे हुए हैं और वह नदी की तरफ झुकाव में है।

किसी भी समय एक बड़ा हादसा हो सकता है। इस सूचना पर तत्काल चिड़िया पर पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी व थाना श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस में से कुल 22 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और सभी यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बाद में बस को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला और बस को भी उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। तब जाकर यात्रियों ने रात की सांस ली। सभी यात्रियों ने और बस चालक और परिचालक ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!