
पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मारकर उसे घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहा से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि घायल और हमला करने वाला व्यक्ति एक ही गाँव के है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

जानकारी के मुताबिक़ मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गाँव निवासी संजय उम्र करीब 30 वर्ष को गाँव के ही व्यक्ति ने गोली मार दी, जिससे संजय घयाल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली कांड के बाद गाँव मे अफरा तफरी मच गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को रुड़की सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से इसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तहरीर नही आई है, तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।