:बुजुर्ग के पैर छूकर “सोने की अंगूठी ले उड़े ठग….
: पहले घड़ी पहनाकर जाल में फंसाया, फिर चूना लगाया..
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा..रुड़की: एक बुजुर्ग कारोबारी के पैर छूकर दो युवक उनकी सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। रास्ते में मिले युवकों ने बुजुर्ग को पुराना परिचित बताकर पहले तो घड़ी पहनाई। फिर ज्वैलरी शॉप खोलने की खुशखबरी सुनाते हुए बुज़ुर्ग को तोहफे में सोने की अंगूठी भेंट करने की इक्छा जताई। इसके बाद अंगुली का माप लेने के बहाने बुज़ुर्ग की सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए।
यह घटना रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी क्रॉकरी कारोबारी दर्शन कुमार अरोड़ा उम्र 65 वर्ष के साथ हुई। बुजुर्ग आपने घर से बाजार के लिए निकले थे। तभी रास्ते मे दो स्कूटी सवार युवकों ने उन्हें रोका और उतरते ही पैर छुए। युवकों ने पुरानी जान पहचान का हवाला देते हुए कहा कि हम आपको जानते हैं। बुजुर्ग का कहना था कि मैं पहचान नहीं पाया। इस पर युवकों ने बताया कि हमने ज्वैलरी की दुकान खोली है और आपको सोने की अंगूठी भेट करनी है, इतने में वह बुजुर्ग की उंगली का माप लेने लगे और बुजुर्ग ने पहले से ही पहनी सोने की अंगूठी को साफ कर दिया। बुजुर्ग ने दोनों ठगों का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है।