पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगने और डराने के लिए फायरिंग करने की घटना का पुलिस और एसओजी ने खुलासा कर लिया है। फिरौती का मास्टरमाइंड किसान का परिचित निकला और फोन कॉल एक आरोपी के भाई ने सऊदी अरब से की थी।
जिला पुलिस मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 25 सितंबर को बहादराबाद क्षेत्र के अहमदपुर ग्रंट निवासी सुरेंद्र सिंह के मोबाइल पर कॉल कर 50 रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो धमकी वाले नंबर वर्चुअल पाए गए। एसओजी की पड़ताल में इंटरनेशनल कॉल की बात सामने आने पर पुलिस भी हैरान रह गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस और एसओजी की टीम ने गहन पड़ताल करते हुए मनजीत निवासी सहदेवपुर, परीक्षित उर्फ प्रिंस निवासी सहदेवपुर, विनीत निवासी दौराला मेरठ हाल निवासी दक्ष एंक्लेव सराय रोड ज्वालापुर और शेर खान निवासी सरखडी रुड़की को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मनजीत की शेर खान के भाई मुनीर आलम से फेसबुक पर दोस्ती थी मैसेंजर पर आपस में बात होने पर उन्होंने फिरौती का प्लान तैयार किया और मुनीर आलम ने ही सऊदी अरब से कॉल कर फिरौती मांगी थी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में मुनीर आलम को नामजद कर दिया गया है। यह घटना उत्तराखंड के इतिहास में अपने आप में एक अनोखी तरह की वारदात है, जिसमें सऊदी अरब में बैठे एक व्यक्ति ने वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करते हुए 50 लाख की फिरौती मांगी है।