पंच👊नामा
रुड़की: पंचायत चुनाव की गर्माहट अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। तो वही उम्मीदवारों ने भी चुनाव प्रचार में जान फूंक दी है। लेकिन दिलचस्प बात ये कि महिला सीट पर उम्मीदवार ही प्रचार के परिदृश्य से गायब हैं। जी हां ये नजारा रुड़की की भंगेड़ी महावतपुर जिलापंचायत सीट पर देखने को मिल रहा है। जिसपर एक महिला उम्मीदवार ने ही सवाल खड़े किए है। उनका कहना है कि जिस महिला के नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है वो जनता को फेस तक नही कर पाती, ऐसे में क्षेत्र का विकास किसके भरोसे होगा ये अपने आप मे एक सवाल है।
आपको बता दे त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में भले रानीतिक पार्टियां महिलाओं को टिकट देकर तरजीह दे रही हैं लेकिन जनता के बीच महिला प्रत्याशियों के पति अपनी फोटो के साथ बैनर पोस्टर लगा रहे है। गांव में लगे पोस्टर बैनर इस बात की तस्दीक कर रहे हैं, ऐसे में महिला पतियों की प्रत्याशियों की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल भाजपा, कांग्रेस और सपा सभी ने महिलाओं को बढ़-चढ़कर टिकट बांटे हैं, आने वाले दिनों में इनमें से बहुत सी महिलाएं चुनकर जिला पंचायत में भी पहुंचेंगी। लेकिन चुनाव से पहले लगे बैनर पोस्टर यह तस्दीक कर रहे हैं कि पंचायत में भले जीतकर महिलाएं पहुंचेंगी, लेकिन राजनीति उनके पति ही करेंगे। इस मामले पर भंगेड़ी महावतपुर जिलापंचायत सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अंजलि सेठ ने सवाल उठाए है। उनका कहना है जिस महिला के नाम पर उनके पति चुनाव लड़ रहे है उनके फोटो तक बैनर पर मौजूद नही है ऐसे में क्षेत्र का विकास किसके भरोसे होगा, उन्होंने कहा जो महिला जनता को फेस नही कर सकती उससे विकास की उम्मीद करना बेईमानी होगी। अंजलि सेठ ने कहा ये शिक्षा का अभाव है, लेकिन जनता अब समझ चुकी है और ऐसे प्रत्याशियों को जवाब देने के लिए तैयार है जो मात्र कठपुतली बनकर अपने पति के इशारों पर राजनीति या काम करे।