नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई में सुस्ती पर कप्तान नाराज, अच्छा काम करने वाले 19 पुलिसकर्मी सम्मानित..
क्राइम मीटिंग में दिए नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश, माफिया की संपत्ति की मांगी रिपोर्ट..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए जिले में नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई, वाहन चोरी और निरोधात्मक कार्रवाई में सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारियों को फटकार लगाई। साथ ही पिछले माह अच्छा कार्य करने वाले जिले के 19 पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।क्राइम मीटिंग में एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सामाजिक सदभाव और शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकताओं में सर्वोपरी होनी चाहिए। ये दोनों भाव मिलकर ही भयमुक्त समाज का निर्माण करते हैं। पुलिस का मुख्य काम पीडित को न्याय दिलाना है। सभी थाना प्रभारी नित नए आ रहे कानून में बदलाव से अपडेट रहते हुए अधिनस्थों को भी सम्बन्धित जानकारी दें और पीडितों की सहायता करें।एसएसपी ने कहा कि साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में जागरुकता की कमी है। इसलिए देहात के थाने अपने इलाके में साइबर ठगी के सम्बन्ध में जागरुक करें। किसी भी प्रकरण में क्रॉस केस होने पर दोनों मुकदमों का विवेचक एक ही हो। चार्जशीट में गवाहों के नाम सही अंकित हों। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अपराधी को सजा दिलाने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य अत्याधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए थाना क्षेत्र में गंभीर अपराध होने पर फोटोग्राफी करते हुए फिंगरप्रिंट अवश्य लिए जाए। आबकारी अधिनियम , वाहन चोरी और गुंडा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर के अन्तर्गत लगातार कम हो रही कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए सभी थाना प्रभारियों को सुधार के निर्देश दिए। साथ ही एनडीपीएस में सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलें और उनकी निगरानी के लिए हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल को निर्देशित किया जाए। कहा कि जनपद में भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों में भूमाफियाओं की चल-अचल सम्पत्ति का आंकलन करते हुए संबंधित रिपोर्ट भेजे। जिससे उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लायी जा सके। किसी भी थाने में पिछले वर्ष का कोई भी प्रार्थना पत्र लम्बित न रहे। सर्किल अधिकारी इसका अनुपालन कराएं। इस दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ लक्सर विवेक कुमार सहित सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।—————————————-
इनको मिला ‘‘पुलिस मैन आफ द मंथ”……
कोतवाली लक्सर……
1- प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
2- SSI अंकुर शर्मा
3- SI मनोज नौटियाल
4- SI प्रवीण बिष्ट
5- का0 अनिल पवार
6- का0 अजीत तोमर
———————–
थाना झबरेड़ा…..
SI मनोज रावत
का0 नितेंद्र सिंह
—————————-
कोतवाली मंगलौर….
SI मनोज कठैत
————————
थाना भगवानपुर….
SI दीपक चौधरी
—————————
कोतवाली गंगनहर….
SI सुभाष चंद
————————-
थाना खानपुर….
का0 बिक्रम
————————
LIU रुड़की….
SI राजेंद्र राय
——————————
फायर स्टेशन रुड़की….
लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
—————————
थाना सिडकुल….
SI शहजाद अली
—————————
कोतवाली ज्वालापुर….
SI इंद्रजीत राणा
का0 नितुल यादव
का0 हसलवीर
———————–
कोतवाली रानीपुर….
का0 दीप गौड़