एक्शन मोड़ में आए कप्तान, धोखेबाज बिल्डर्स के बाद अब बेरोजगारों के सपने तोड़ने वालों की कमर तोड़ने की तैयारी..
भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड संजीव चतुर्वेदी की 34 लाख संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस की पैरवी पर डीएम ने दिखाई हरी झंडी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: परीक्षा से पहले पेपर सॉल्व कराते हुए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के सपने तोड़ने वाले नकल माफिया की कमर तोड़ने का सिलसिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जारी है।
एक के बाद एक कड़े फैसले लेकर एक्शन मोड़ में चल रहे पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की रणनीति के तहत धोखेबाज बिल्डर्स के बाद अब बहुचर्चित भर्ती घोटाले के सरगना संजीव चतुर्वेदी की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने आस्तीन चढ़ा ली है।
गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में पुलिस की मजबूत पैरवी पर मुहर लगाते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संजीव चतुर्वेदी की 34 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि 40 लाख रुपए कैश व लगभग 35 से 40 लाख की ज्वैलरी पूर्व में ही जब्त की जा चुकी है।
फिलहाल, तहसीलदार लक्सर व हरिद्वार को अचल सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस का फोकस गैंग बनाकर अपराध करने वाले माफियाओं पर है। पुलिस टीमें एक-एक कर सभी की संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही हैं, जल्द ही कड़ी और बड़ी कार्रवाई होगी।
—————————————-
पिछले दिनों लाेक सेवा आयोग की पटवारी और जेई-एई भर्ती की लिखित परीक्षा का घोटाला सामने आया था। लोक सेवा आयोग का सेक्शन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ही घोटाले का मास्टरमाइंड निकला था। जिसने पेपर आउट कर परीक्षा से पहले मालदार अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें पर्चा सॉल्व कराया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में तत्कालीन एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व वाली एसआइटी ने पूरे गैंग को गिरप्तार किया था। प्रभावी कार्रवाई के लिए आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में गैंगेस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने सरगना संजीव चतुर्वेदी की संपत्ति कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
—————————————-
“साली के नाम पर भी जमीन….
पुलिस की जांच में सामने आया कि पेपर बेचकर जुटाई गई रकम से गैंगलीडर संजीव चतुर्वेदी ने अपने नाम पर जगजीतपुर कनखल के महंगे स्थान में 150 वर्गमीटर जमीन व अपनी साली रूमा देवी के नाम बसेड़ा खादर लक्सर में 0.102 हेक्टर भूमि खरीदी। गैंग के अन्य सदस्य रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह के नाम पर भी भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इक्कड में करीब 186 वर्गमीटर जमीन खरीदी।
हरिद्वार पुलिस की भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर नियुक्त प्रशासन की टीम तीनों प्लॉट की कुल कीमत 34 लाख से अधिक (34,12,000/- रुपए) आंकी। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विवेचक उपनिरीक्षक नितेश शर्मा की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने तीनों भूखण्ड को कुर्क करने का आदेश जारी करते हुए तहसीलदार हरिद्वार व लक्सर को अचल सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
—————————————
“गैंग में शामिल आरोपी…….
1- संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी मि० मौ० कदम्भ चौराहा बड़ी मठिया के सामने थाना सदर बलिया उत्तर प्रदेश हाल पता – भागीरथ आवासीय परिसर टाईप-3,F-4 लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार (गंग लीडर) आयु-48वर्ष
2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी निo-उपरोक्त (गैंग सदस्य) आयु 41 वर्ष
3- मनीष कुमार पुत्र राजबीर सिंह नि०- गोविन्दनगर पूर्वावली, रूड़की थाना- गंगनहर जनपद हरिद्वार। (गैंग सदस्य) आयु 30 वर्ष
4- प्रमोद कुमार पुत्र सन्तराम चौहान नि०–गंगदासपुर थाना-लकसर जिला हरिद्वार। (गैंग सदस्य) आयु- 29वर्ष
5- राजपाल पुत्र स्व० श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल नि० ग्राम सुकरासा अम्बुवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार (गैंग सदस्य) आयु-36वर्ष
6- रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर लकसर जिला हरिद्वार। आयु 42वर्ष
7- संजीव कुमार पुत्र स्व०श्री मांगेराम ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना-गागलहेडी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल नि०- फ्लैट नं०-जी-407 जुर्स कन्ट्री ज्वालापुर