हरिद्वार

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अनाथ आश्रम पहुंचे कप्तान, बच्चों को बांटे समोसे, लड्डू और चॉकलेट..

बच्चों को गोद में लेकर किया दुलार, अनाथ बच्चों संग बांटी नए साल की खुशियां..

इस खबर को सुनिए

पन👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने अनाथालय और छात्रावास में रहने वाले बच्चों के साथ खुशियां बांटी। एसएसपी ने श्यामपुर स्थित श्रीराम अनाथ आश्रम में 50 और लालढांग स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में 100 बच्चों को स्वेटर, ट्रैक सूट इत्यादि गर्म कपड़े बांटे। समोसे, लड्डू, चॉकलेट बांटकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी। बच्चों को गोद में उठाकर दुलार भी किया। इस दौरान एसएसपी ने बच्चों से पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। कई बच्चों ने बड़े होकर पुलिस, आर्मी, कमांडो, डॉक्टर आदि बनकर जनता की सेवा करने की अपनी इच्छा बताई। बच्चों से उनकी कुशलता, पढ़ाई, शरीर स्वास्थ्य, किस खेल में रुचि आदि की जानकारी भी ली। इतना ही नहीं, अपनत्व और दुलार पाकर कुछ ही देर में बच्चे एसएसपी के इतने घुल मिल गए कि किसी ने कविता सुनाई। किसी ने अपने पैर में लगी चोट के बारे में बताया, किसी ने लघु कहानी सुनाई, किसी ने स्पोर्ट्स में अपने अनुभव को साझा किया। किसी ने खुद की बनाई हुई पेंटिंग को एक किताब का रूप बनाकर दिखाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रबंधनकर्ताओं के नेक कार्य की सराहना की और भविष्य में हरसंभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया। जिले के एसएसपी को अपने बीच पाकर बच्चे बेहद खुश हुए और उनसे फिर मिलने आने का वादा लेकर विदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!