
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपराध पर शिकंजा कसने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाने के मकसद से हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर परिसर में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट और वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के सभी सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया गया और उनके मौजूदा गतिविधियों की जानकारी ली गई। इस परेड के दौरान पूर्व में अवैध शराब तस्करी, नशीले पदार्थों की बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे अपराधियों को कड़ी हिदायत दी गई
कि अगर वे फिर से किसी भी गैरकानूनी काम में लिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी, जिसमें जिला बदर की कार्यवाही भी शामिल है।
————————————
पुलिस की सख्त निगरानी और नियमित उपस्थिति की शर्त…..अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी हिस्ट्रीशीटर अपने मौजूदा कामकाज की पूरी जानकारी कोतवाली ज्वालापुर को नियमित रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही, उन्हें निर्देशित किया गया कि वे हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख सके।
————————————
जिला बदर की कार्रवाई के लिए सख्त चेतावनी….पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी हिस्ट्रीशीटर पुनः अपराध में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है।
————————————–हरिद्वार: कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आगामी होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने शुक्रवार देर रात पुलिस कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली।
इस दौरान समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसएसपी ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अराजक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
———————————–
बैठक के मुख्य बिंदु…..
1:- अराजक तत्वों पर सख्ती: किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई होगी।
2:- नशा तस्करों पर शिकंजा: संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।3:- त्योहारी सुरक्षा: संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व सीसीटीवी निगरानी बढ़ेगी।
4:- यातायात प्रबंधन: जाम से निपटने व बोर्ड परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था।
5:- रात्रि चेकिंग: संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश।6:- सत्यापन अभियान: स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, होटल आदि पर कड़ी निगरानी।
7:- थाना प्रभारियों की जवाबदेही: हर सप्ताह लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा होगी।