मसूरी घूमने गए छात्र-छात्राओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, एक छात्रा की हालत नाजुक..
अल सुबह वापस लौटने दौरान हुआ भीषण हादसा, मृतकों में देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद और मेरठ के छात्र-छात्राएं शामिल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: यूनिवर्सिटी से घूमने के लिए मसूरी गए छात्र-छात्राओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शनिवार अल सुबह वापस लौटने के दौरान हुआ। कार ऊपर की सड़क से नीचे रोड पर आ गिरी। मौके पर ही तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। जबकि दो छात्र-छात्राओं में अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य छात्र की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक देहरादून की आईएमएस यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं का एक दल मसूरी घूमने के लिए गया था। शनिवार की सुबह तकरीबन 5:00 वापस लौट के दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के कारण की हड़ताल की जा रही है।
—————————————-
मृतक और घायलों की सूची……मृतकों की पहचान अमन सिंह राणा निवासी शंकरपुर, निकट डीआईएमएस कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी ), दिंग्याश प्रताप भाटी निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी ), तनुजा रावत निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )
अशुतोष तिवारी निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश और हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी) के रूप में हुई है।
जबकि नयनश्री निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी ) घायल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही।