
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

नशे के धंधेबाजों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए गए है। इसी कड़ी में दून पुलिस ने एक और नशा तस्कर के खिलाफ “पीआईटी एनडीपीएस एक्ट” में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरुद्ध (detain) कराया है।

वर्तमान समय मे तस्कर अपने गुर्गों से मादक पदार्थों की तस्करी करा रहा था। “पीआईटी एनडीपीएस एक्ट” में दून पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया सभी अधीनस्थ अधिकारियों को नशा तस्करों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय आरोपी मोहसिन राव के आपराधिक इतिहास के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली।

जिसमे पता चला कि तस्कर वर्तमान समय मे भी मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है और अपने गुर्गों से नशे का धंधा फैला रहा है। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सचिव गृह उत्तराखंड शासन को भेजी गई, जिसपर शासन से आरोपी को PIT NDPS ACT के तहत जिला कारागार में निरुद्ध किए जाने के आदेश जारी किए। आदेश के अनुपालन में पुलिस टीम ने तस्कर मोहसिन राव पुत्र अनवर राव निवासी मक्का मस्जिद चौक मेंहुवाला कोतवाली पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर जिला कारागार सुद्धोवाला में निरुद्ध (DETAIN) दाखिल किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया गिरफ्तार तस्कर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था।
और अपने गुर्गों के जरिये नशे के धंधे कप फैला रहा था, जिसे पूर्व में दो बार मादक पदार्थों की कमर्शियल क्वांटिटी के साथ गिरफ्तार किया गया था। इससे पूर्व भी “पीआईटी एनडीपीएस एक्ट” में थाना रायपुर पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरुद्ध (detain) कराया था। जनपद में “पीआईटी एनडीपीएस एक्ट” की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह, आईएसबीटी चौकी प्रभारी विजय प्रताप राही, कांस्टेबल विनोद बचकोटी व नीरज सामंत शामिल रहे।