
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक मतदान केंद्र पर ईवीएम बदलने की झूठी अफवाह पर हंगामा करने वालों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला रानीपुर विधानसभा और सिडकुल थानाक्षेत्र की राम धाम कॉलोनी का है। देर रात हंगामा बढ़ने पर पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी थी।
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की रामधाम कालोनी में ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों ने हंगामा किया था। ईवीएम बदलने की सूचना मिलते ही अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी मौके पर पहुंच गए। यहां पार्टियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। इसके साथ ही भाजपा और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सूचना पर सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद सहित कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुच हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। आरोप है कि छह बजे वोटिंग पूरी तरह बंद कर दी गई थी। मशीनें सील होने के बावजूद भी साढ़े आठ बजे तक कॉलेज का दरवाजा बंद कर फर्जी वोटिंग कराई गई। सूचना पाकर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे समर्थकों को समझाया। सिडकुल थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि हंगामा करने के मामले में 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो देखकर उनकी पहचान कराते हुए उन्हें मुकदमे में नामजद किया जाएगा।