
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सड़क निर्माण में कमीशन ना मिलने पर कंपनी मालिक को गालियां देने और सुपरवाइजर को लड़कों से पिटवाने वाले भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल सुपरवाइजर के सिर में कई टांके आए हैं। पीड़ित ने अपना मेडिकल भी तहरीर के साथ पुलिस को दिया है। पार्षद की गुंडागर्दी को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है और अब कार्रवाई की तैयारी है। वहीं, कमीशनबाजी के चक्कर में सुपरवाइजर की पिटाई को लेकर भाजपा कांग्रेस में भी कई तरह की चर्चाएं व आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, औरंगाबाद निवासी आयुष चौहान ने तहरीर देकर बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर है। बताया कि कनखल कैंप क्षेत्र में सड़क निर्माण उनकी कंपनी कर रही है। आरोप है कि रविवार को भी वह मौके पर सड़क का निर्माण कार्य करा रहा था। इसी दौरान भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल मौके पर पहुंचा और कमीशन मांगने लगा। मना करने पर उसने कंपनी मालिक को गालियां दी। साथ ही सुपरवाइजर के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। आरोप है कि पार्षद ने कुछ लड़कों को भी मौके पर बुला लिया और उस पर हमला कराया। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बामुश्किल उसे बचाया। सिर में चोट लगने के कारण वह लहूलुहान हो गया और कई टांके भी लगाने पड़े। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर पार्षद सचिन अग्रवाल व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
——————————–
पिछले दिनों सामने आया था वसूली कांड…..
हरिद्वार: कनखल में यह पहला मामला नहीं है जिसमें किसी पार्षद पर कमीशन मांगने व मारपीट के आरोप लगे हैं। कुछ दिन पहले भी कनखल के पार्षद का वसूली कांड चर्चाओं में आया था। जिसमें छोटी नहर से रेत निकालकर अपने परिवार का पेट पालने वाले रेहड़ा चालक मजदूरों से वसूली की जा रही थी। मामला मीडिया की सुर्खियां बनने पर पार्षद बैकफुट पर आ गया था। अब बैरागी कैंप क्षेत्र में भाजपा पार्षद का कमीशन को लेकर यह नया कारनामा सामने आया है।