पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लखनऊ से हरिद्वार आकर विवादित पुस्तक का विमोचन करने और पैगंबर मुहम्मद साहब के बारे में भड़काऊ भाषण देने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ आखिरकार हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में हरिद्वार और ज्वालापुर कोतवाली में अलग-अलग तीन तहरीरें दी गई थी। एक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी तहरीरों को उसी मुकदमे में शामिल किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बीते शुक्रवार को स्वामी यति नरसिंहानंद, स्वामी दर्शन भारती आदि के साथ हरिद्वार प्रेस क्लब में अपनी विवादित पुस्तक का विमोचन किया था। आरोप है कि वसीम रिजवी और स्वामी यति नरसिंहानंद ने मंच से भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण दिए। जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी बढ़ रही है। रविवार को इस मामले में राशिद अली निवासी कस्साबान और भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष दिलशाद अली की ओर से दो अलग-अलग तहरीरें दी गई थी। जिनमें वसीम रिजवी, यति नरसिंहानंद, दर्शन भारती, प्रबोधनंद गिरि, अधीर कौशिक व प्रेस क्लब अध्यक्ष और महामंत्री पर आरोप लगाए गए थे। मुस्लिम समुदाय में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने दिलशाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अन्य तहरीरों में लगाए गए आरोपों की जांच भी इसी मुकदमे के तहत करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।