पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: यूनियनबाजी को लेकर ई रिक्शा यूनियन के सदस्यों और चालकों पर सरेराह हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बजरंग दल नेता सहित आठ आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमले में घायलों का उपचार चल रहा है।
पीड़ितों और उनके परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल से की है। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच सरेआम गुंडागर्दी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रमेन्द्र सिंह निवासी कृष्णा नगर, कनखल ने तहरीर देकर बताया कि वह हरिद्वार रोडवेज बस अड्डा स्थित हरिद्वार ई-रिक्शा चालक समिति का अध्यक्ष है। जबकि नवीन तेश्वर व कपिल विश्नोई ऑटो रिक्शा यूनियन को संचालित करते हैं। आरोप लगाया कि नवीन तेश्वर, कपिल विश्नोई, अभिषेक व अंगद हमारी यूनियन को हड़पना चाहते हैं।
इसके लिए वह कई बार यूनियन के सदस्यों पर हमला कर चुके हैं और सदस्यों को धमका रहे हैं कि यूनियन छोड़ दो, नहीं तो जो जहां पर मिलेगा वहीं मारेंगे। आठ अगस्त को नवीन तेश्वर ने फोन पर धमकी दी कि टेम्पो को यूनियन पर लगने दो, नहीं तो हम अपने हिसाब से देखेंगे।
नौ अगस्त को लगभग 25 से 30 अज्ञात हमलावर जिसमे दुर्गेश, पवन बंगाली, सौरम्, अश्वनी आदि नवीन तेश्वर व कपिल विश्नोई के करीबी शामिल थे, वे लाठी, डंडे, लोहे की रोड़, चाकू व धारधार हथियार लेकर आये और जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सलीम, विजय, संजय वालिया, ब्रजमोहन, नईम, शिवम, आशीष आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए।
संजय वालिया और विजय जिला अस्पताल में एडमिट हैं। जबकि सलीम का एक दांत टूट गया है। आरोप लगाया कि जानलेवा हमले के बाद से ई रिक्शा चालकों में दहशत है और आरोपी यूनियन हड़पना चाहते हैं। जान का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यूनियन के किसी भी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है तो आरोपियों को जिम्मेदार बताया गया है।
वहीं, शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नवीन तेश्वर पुत्र नन्द किशोर निवासी सतीघाट, कनखल, कपिल विश्नोई, अध्यक्ष ऑटो यूनियन, अभिषेक पुत्र राकेश गोदियाल निवासी घास मंडी, ज्वालापुर, अंगद सक्सेना निवासी पहाड़ी बाजार, कनखल, पवन बंगाली, दुर्गेश, सौरभ, अश्वनी आदि समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी।वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने शांति भंग में 10 चालकों को गिरफ्तार किया है। रोड़वेज बस स्टैंड के पास रिक्शा/टेंपो यूनियन में गाड़ी खड़ी करने व सवारी भरने को लेकर झगड़ा हो गया, सड़क पर सरेआम झगड़ा करने पर पुलिस ने 10 लोगो का शांति भंग में चालान कर दिया।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी….
1-दुर्गेश पुत्र श्री राम शर्मा निवासी राजा गार्डन थाना कंनखल हरिद्वार हरिद्वार उम्र 39 वर्ष
2-सतेंद्र पुत्र स्वर्गीय कलुआ निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
3-पन्नालाल पुत्र चरण सिंह निवासी सनी देव मंदिर जगजीतपुर थाना कंकाल हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
4-कपिल पुत्र भूपेंद्र कश्यप निवासी कतरपुर अलीपुर थाना पाथरी जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष
5-विशाल गुप्ता पुत्र प्रेम गुप्ता निवासी राजघाट थाना कनखल जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
6-सुभाष पुत्र पवन पासवान निवासी तिमाड़ी फाटक नंबर वन कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
7 अर्जुन पुत्र मांगू सिंह निवासी वाटर बॉक्स कॉलोनी भगत सिंह चौक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
8-धर्म सिंह पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी खत्री गली दिल्ली फार्म श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश देहरादून उम्र 40 वर्ष
9-अलाउद्दीन अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी 1018 विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 34 वर्ष
10-मनोज पुत्र महेंद्र कुमार निवासी धर्मपुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी रिक्शा यूनियन बस स्टैंड हरिद्वार उम्र 52 वर्ष
—————————————
पुलिस टीम का विवरण….
1- विक्रम सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी मायापुर
2-अपर उप निरीक्षक दिनेश कुमार
3- कानि0 मुकेश उनियाल 4-कानि0 अर्जुन कोतवाली नगर हरिद्वार
5-कांस्टेबल आनंद तोमर