
पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुफ्त का खाना खाकर गुर्राने वाले कथित पत्रकार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ घन्टें पहले ही आपके प्रिय समाचार पोर्टल पंच👊नामा खबर ने कथित पत्रकार की खबर ब्रेक की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए कलियर थाना पुलिस ने कथित पत्रकार के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओ में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कथित पत्रकार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे दो लड़कियों के साथ कथित पत्रकार ठुमके लगाता दिखाई पड़ रहा है, जो क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व अपने आपको पत्रकार बताने वाले इदरीश खान के खिलाफ कलियर निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि इदरीश खान खुद को पत्रकार बताता है और रौबग़ालिब कर रोजाना खाना खाता है और पैसे नही देता, पैसे मांगने पर गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाता है और ठेला हटवाने की धमकी देता है। इस प्रकरण की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसके बाद कथित पत्रकार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कथित पत्रकार दो लड़कियों के साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई पड़ रहा है। कथित पत्रकार की इस कारगुजारी को कुछ घण्टे पहले ही पंच👊नामा खबर पोर्टल ने ब्रेक किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए कलियर थाना पुलिस ने कथित पत्रकार इदरीश खान निवासी पथरी थाना के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।