
पंच👊नामा
रुड़की: लोकसभा चुनाव में जेसीपी प्रत्याशी के तौर पर राजनीति में कूद चुकी भावना पांडे के खिलाफ़ मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। दरअसल, पिछले दिनों एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान भावना पांडे का ढाबा मालिक से विवाद हो गया था।

आरोप है कि भावना पांडे ने नोट फाड़ा और गाली गलौज करते बर्तन पलट दिए। आरोप यह भी है कि पहाड़वादी टिप्पणी करते हुए धमकी भी दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

खुद को वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित करने वाली भावना पांडे ने पुरी हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में नारसन से लेकर धर्मपुर देहरादून तक चप्पे-चप्पे पर अपने होल्डिंग बैनर पोस्टर लगवाए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से भावना पांडे का पहले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और फिर खानपुर विधायक उमेश कुमार से विवाद हुआ।

तीनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चालू है। इस बीच भावना पांडे का मंगलौर क्षेत्र में एक ढाबा मालिक से विवाद हो गया। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यह मामला राजनीति में गरमाया हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, ढाबा मालिक सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका लंढोरा लक्सर मार्ग पर पंडित जी के नाम से ढाबा है। आरोप लगाया कि बीते 13 जुलाई को खुद को लोकसभा का प्रत्याशी बताने वाली भावना पांडे उसके ढाबे पर आई और खाने के 1370 रुपए बिल मांगने पर भावना पांडे ने 600 रुपये दिए।

बाकी रकम देने से मना कर दिया। जब उसने दोबारा मांगा तो 800 फाड़ कर उसके मुंह पर मारे। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी।
—————————————-
“क्षेत्रवाद की टिप्पणी का आरोप…

ढाबा मालिक का आरोप है कि भावना ने झगड़े के दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य पहाड़ी लोगों का है। मैदान के लोगों को यहां व्यापार करने का कोई हक नहीं है। आरोप यह भी है कि धमकी देते हुए ढाबे के बर्तन भी पलट दिए। मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।