
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल को खुले शब्दों में धमकी देना खानपुर विधायक उमेश कुमार को भारी पड़ गया है। पुलिस ने उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करीब 20 दिन से जेल में बंद है। सूत्र बता रहे हैं कि लोक सेवक को धमकाने के आरोप में अब विधायक उमेश कुमार पर भी कानूनी शिकंजा कर सकता है।
———————————-बीते 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खापुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित आवास पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान पथराव भी हुआ था और कई समर्थक घायल हुए थे। इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद है।
पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थी। इस बीच उमेश कुमार ने फेसबुक लाइव करते हुए अपनी भढ़ास निकाली थी और सीधे तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी थी।
इस मामले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
————————————मुकदमे में बताया गया है कि विधायक उमेश कुमार खानपुर ने अपने फेसबुक आईडी पर एक लाईव वीडिया वायरल की गयी है जिसमें विधायक द्वारा बोला गया है कि “डोबाल जी मैने आपको पहले भी चेतावनी दी थी मैने आपसे पहले भी कहा था।
कि आपने भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्यवाही की थी और मैं डोभाल जी फिर आपसे कह रहा हूँ आप इस प्रकार की कार्यवाही ना करें मैं आपसे फिर चेतावनी दे रहा हूँ और मैं प्रशासन से कहना चाहता हूँ मैं हरिद्वार प्रशासन से कहना चाहता हूँ आप हमारे लोगों को परेशान करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें।
आपने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जबकि मेरा इसमें कोई दोष नही था। आपने जिन धाराओं में मुझे गिरफतार किया आपको गिरफतार करने का कोई अधिकार नही था लेकिन अगर मेरे इतना कोपरेट करने के बाद भी आप मुझे परेशान करने का प्रयास करेंगे तो अच्छा नहीं होगा में प्रशासन को फिर बता रहा हूँ हम लडने वाले लोग हैं हम झुकने वाले लोग नही हैं हम अपनी गर्दन नही झुका सकते।