हरिद्वार

“सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ पशुप्रेमियों की रैली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा..

“डॉग्स को हटाना अमानवीय कृत्य, फैसले पर नहीं मानी कोर्ट तो करेंगे आमरण अनशन..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में पशुप्रेमियों ने जोरदार रैली निकाली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर भेजने का आदेश दिया है, जिसका विरोध करते हुए 100 से अधिक पशुप्रेमियों ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के बैनर तले शिवमूर्ति चौक से कचहरी स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक मार्च निकाला।रैली के दौरान पशुप्रेमियों ने “सुप्रीम कोर्ट हाय-हाय”, “शर्म करो-शर्म करो”, “डूब मरो-डूब मरो” और “दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक मनीष कुमार सिंह व प्रमोद पंत को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद रैली ललतारौ पुल पहुंचकर संपन्न हुई।“आदेश अमानवीय, डॉग्स को हटाने से फैल सकता है प्लेग……
देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अन्यायपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है। न तो सरकार के पास इतने डॉग्स को रखने का इंफ्रास्ट्रक्चर है और न ही उनकी देखभाल की व्यवस्था। उन्होंने चेतावनी दी कि डॉग्स को हटाने से प्लेग फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। शिवम् चौहान ने कहा कि हम सनातनी हैं और सनातन धर्म हमें पशुओं के प्रति हिंसा करना नहीं सिखाता। वहीं नलिनी त्रिखा ने ऐलान किया कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगी।भारी संख्या में जुटे पशुप्रेमी……
रैली में बड़ी संख्या में पशुप्रेमी शामिल हुए। इनमें पारस आहुजा, मनोज वर्मा, मीनाक्षी बिष्ट, अनु अरोड़ा, हिमानी मेहता, इंद्र शर्मा, नंदिनी गर्ग, रश्मि, मोहित अरोड़ा, कमलेश नौटियाल, प्रियंका मनोचा, सुदीप शर्मा, गुलशन लालवानी, विजय जोशी, अनिकेत गिरी, सुनयना वर्मा, वैभव त्रिखा, भरत, अनुष्का गुप्ता, पूजा लालवानी, पिंकी अरोड़ा, रुचिका, आकांक्षा सिंह, प्रीति कौशिक, सूरज कोचर, शिक्षा सैनी, प्रशांत अनुज, सोनू शर्मा, दीपक गुप्ता, रजनी शर्मा, मनु आहूजा, कशिश शर्मा, भूपी चौधरी, कौशल चड्ढा, हिमांशु, दीपक प्रजापति, ऋषभ गुप्ता, सत्यदेव राठी, जितेंद्र सैनी समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »