
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पथरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रविवार रात भट्टा तिराहा बहादरपुर जट मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पिथौरागढ़ से चरस लेकर हरिद्वार पहुंचे एक नशा तस्कर को पुलिस टीम ने धर दबोचा। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स पूरी देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसी कड़ी में पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में एक टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में आरोपी के पास से 533 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार (31) पुत्र देवेंद्र राम निवासी ग्राम गलाथी थाना धारचूला, जनपद पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने स्थानीय स्तर पर धंधा करने वालों के नाम भी उगले हैं, जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां करने की तैयारी में है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान और तेज किया जा रहा है।
हर हाल में जिले को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य है। किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन रावत और कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर शामिल रहे।