हरिद्वार

राजनीति की पाठशाला व मज़लूमों के मसीहा थे अंबरीश कुमार, दबे-कुचलों लिए जीवन भर किया संघर्ष..

दूसरी पुण्यतिथि पर साथियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने किया नमन, अपने प्रिय 'भाई जी, की विचारधारा को जिंदा रखने का संकल्प..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बनने पर जनपद हरिद्वार की राजनीति में अहम मुकाम रखने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय अमरीश कुमार ने हमेशा गरीब-मजलूमों, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद की। उन्हें हरिद्वार में राजनीति की पाठशाला भी कहा जाता है। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके साथियों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अपने प्रिय ”भाई जी” की विचारधारा को जिंदा रखने और आमजन के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस
दौरान म्युo बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी व महामंत्री मुरली मनोहर ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर्गीय पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार अपने आप में एक विचार थे और उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक गरीब मजदूरों की आवाज को उठाने का काम किया, उन्होंने समाज हित के लिए सदैव बढ़ चढ़कर कार्य किया।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन भर सिद्धांतों के साथ राजनीति की, कभी भी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। पार्षद राजीव भार्गव व पार्षद उदयवीर चौहान ने कहा स्वर्गीय अम्बरीष कुमार ने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया और जीवन उपरांत भी उनके विचार हमारे लिए प्रेरणा दायक है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी व ओ पी चौहान ने कहा कि अम्बरीष कुमार की राजनीतिक शैली से हरिद्वार के बहुत से नौजवान साथियों ने प्रेरणा लेकर राजनीति में कदम रखा। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल व युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार का जीवन चरित्र, जीवन भर हम जैसे नौजवानों का मार्गदर्शन करता रहेगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नईम कुरैशी व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि हमारी दो से तीन पीढ़ियां अम्बरीष कुमार के सानिध्य में रही उन्हीं की नेतृत्व में राजनीति की शिक्षा ली हरिद्वार में यहां तक माना जाता था कि अम्बरीष कुमार राजनीति की पाठशाला है।श्रद्धांजलि सभा में डा. प्रतिमा कुमार, इरफान अंसारी, अशोक शर्मा, चौधरी करतार सिंह, पार्षद सोहेल कुरेशी, रियाज अंसारी, महावीर वशिष्ठ, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, पुनीत कुमार, विदेश गुप्ता, भुवनेश पाठक, विजय प्रजापति, अंकित चौहान, जसवंत चौहान, नीरलेश चौहान, अजमोद मोदी, नंदलाल राणा, रेखा गुप्ता, तेज गुप्ता, सारिका त्यागी, नीरज बागड़ी, संपत कुमार, विकास कुमार, सलेखचंद, राजेंद्र घाघट, अशोक गुप्ता, रामचंद्र, शुभम जोशी, शुभम कुमार, इलमास इम्मी, अज्जू खान, जावेद खान, अवधेश कुमार, धनीराम शर्मा, सोम कुमार, आलोक शर्मा, सुनील कुमार, सतेन्द्र वशिष्ठ, मनीष गुप्ता, राहुल सैनी, बिंदेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, विपुल गोस्वामी, चोखेलाल, अजय शर्मा, दिवाकर चमोली, मुकेश शर्मा, आयुष सैनी, देवाशीष भट्टाचार्य, एल एस रावत, अमन चौहान, दीपक कोरी, अनंत पाण्डेय, मुन्ना मास्टर, रवि लड्डू, सुरेन्द्र गिरि, याज्ञिक वर्मा, जगदीश प्रसाद ममगई, नवीन सैंस, उत्कर्ष वालिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!