अपराधहरिद्वार

वोटरों को टुन्न करने के लिए मंगाया गया शराब का जखीरा पकड़ा, प्रत्याशी के भाई समेत तीन गिरफ्तार..

झबरेड़ा और बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक में स्क्रैप के पीछे छिपा कर रखी गई थी शराब..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पंचायत चुनाव में वोटरों का गला तर करने के लिए सहारनपुर से मंगाया गया शराब का जखीरा झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। ट्रक में स्क्रैप के पीछे छिपा कर रखी गई करीब 14 लाख रुपए की शराब बरामद की गई है। पकड़े गए तस्करों ने कुछ नाम भी पुलिस को बताए हैं उनकी तलाश में एक टीम जुट गई है। दूसरी तरफ 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक प्रत्याशी के भाई को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब बेगमपुर ठेके से दौलतपुर गांव ले जाए जा रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रत्याशी के भाई को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिस पर थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मानकपुर बाईपास रोड से एक ट्रक में लदी 240 पेटी शराब पकड़ ली। ट्रक में सवार मनोज उर्फ मोनू निवासी ग्राम गडोली, थाना गागलहेड़ी सहारनपुर और अंकित निवासी ग्राम सलौर थाना किठौर मेरठ ने बताया कि वह सहारनपुर से शराब लेकर आए थे। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए उन्होंने ट्रक के आधे हिस्से में स्क्रैप भरा हुआ था। इस स्क्रैप का बाकायदा बिल भी उनके पास से मिला है। ताकि चेकिंग के दौरान दिखाई जा सके। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में उन्हें प्रवेश नामक व्यक्ति मिलना था वहीं उन्हें बताता कि शराब कहां छोड़नी है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि प्रवेश समेत तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में एक टीम लगा दी गई है।
दूसरी तरफ, बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम क्षेत्र में शराब तस्करी पर निगाह रखने के लिए लगाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर पथरी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ विनोद पुरी निवासी दौलतपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि विनोद का भाई चुनाव लड़ रहा है और यह शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने ले जाई जा रही थी। शराब जब्त करते हुए कार सीज़ कर दी गई है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान किया जा रहा है। एएसपी रेखा यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन कर शराब तस्करों की धरपकड़ में लगाया गया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।
————————————–
झबरेड़ा में शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक मनोज रावत, उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक हाकम सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल नूर हसन, रणवीर, मोहित, जितेंद्र, सुंदर और प्रमोद शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!