अपराधहरिद्वार

चुनाव के लिए इकट्ठा किया गया कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा..

देहात में देसी और अंग्रेजी के साथ-साथ कच्ची शराब की भी डिमांड,, 135 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार..

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा
नितिन गुड्डू- पथरी: चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्यवाही की है। पथरी क्षेत्र में 135 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए भी पुलिस ने शराब बरामद की है। यहां से 3 लोग फरार होने में कामयाब रहे। पड़ताल में सामने आया है कि यह शराब चुनाव के लिए आसपास के इलाकों में तस्करी की जानी थी।


चुनाव के दौरान देसी और अंग्रेजी शराब के साथ-साथ कच्ची शराब के शौकीनों के गले पर करने के लिए नेता उनकी डिमांड पूरी करते हैं। इसके लिए कच्ची शराब बनाने और तस्करी का धंधा तेज हो जाता है। पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में 2 टीमों ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम बादशाहपुर तिराहे पर अरविंद पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए गिरफ़्तार किया गया। ग्राम दीनारपुर में मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब की भट्टी मय उपकरणों सहित 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। यह शराब की भट्टी गुरूलाल पुत्र कश्मीर, राजू पुत्र बलबीर और जितेन्द्र पुत्र विरसा निवासीगण ग्राम दीनारपुर थाना पथरी हरिद्वार की होने की बात सामने आई है। जो पुलिस को देख कर फरार हो गए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दीपक पुत्र सुरजमल निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी, रवि पुत्र सुरजमल निवासी ग्राम शिवगढ़ और अनिल पुत्र प्रताप निवासी ग्राम इब्राहिमपुर के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
➡️ बरामदगी माल
1- अभियुक्त अरविंद उपरोक्त के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब !
2- अभियुक्त गुरूलाल आदि 02 नफर उपरोक्त के कब्जे से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब मय 02 ड्रम 01 गैस सिलेंडर 01 पतीला 01 भिगोना !
*कुल बरामदगी- 135 लीटर कच्ची शराब मय 02 ड्रम 01 गैस सिलेंडर 01 पतीला 01 भिगोना
➡️➡️ पुलिस टीम-1
1- एस0ओ0 पथरी रविन्द्र कुमार
2- उप निरीक्षक राजेन्द्र पंवार
3- का0 754 देवेन्द्र
4- का0 443 सन्तोष
5- का0 224 सुशील
6- का0 534 राकेश
7- का0 723 सन्दीप राणा
➡️➡️ पुलिस टीम-2
1- का0 1330 अनिल
2- का0 1564 जयपाल
—–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!