सावधान: आज रेलवे लाइन से दूर रहें, हाईस्पीड “ट्रेन का होगा ट्रायल..
ज्वालापुर क्षेत्र में करीब एक साल पहले ट्रायल ट्रेन से हुई थी चार दोस्तों की अकाल मौत..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: अगर आप हरिद्वार लक्सर रेल मार्ग के आस-पास रहते हैं, तो कृपया आज रेलवे लाइन के किनारे बिल्कुल ना जाएं। बल्कि अपने परिवार के सदस्य और परिचितों को भी आगाह कर दें।
दरअसल, शुक्रवार सुबह नौ से शाम पांच तक हरिद्वार लक्सर का रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए स्पीड़ ट्रायल होगा। रेलवे अधिकारियों ने अपील की है कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कोई भी लोग रेलवे ट्रैक के किनारे न जाए।
दरअसल, इस साल की शुरुआत में ही 7 जनवरी को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में स्पीड ट्रायल के दौरान ही चार नौजवान दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। चारों दोस्त रेलवे ट्रैक के किनारे ही मौजूद थे और अचानक ट्रायल ट्रेन आने से चारों अकाल मौत का शिकार हो गए थे।
जिससे ज्वालापुर क्षेत्र में कोहराम मच गया था। दिल दहला देने वाले हादसे को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से चेतावनी ऐलान भी कराया जा रहा है।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार-लक्सर रेल मार्ग पर अभी तक ट्रेनों की अधिकतम अनुमत गति 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए शुक्रवार को स्पीड़ का ट्रायल किया जाएगा। शुक्रवार को 121 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाएगी। ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने लक्सर-हरिद्वार रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ट्रैक के किनारे न जाए।