पंच👊नामा- हरिद्वार: आठ साल से चर्चित दुष्कर्म व हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की जद्दोजहद में जुटी सीबीआई ने मंगलवार को पांचवीं बार संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए। पथरी क्षेत्र पहुंची सीबीआई टीम ने फेरुपुर के साथ ही आस-पास के गांवों के कुल आठ संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
पथरी क्षेत्र के फेरुपुर में सात जनवरी 2013 को नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत की घटना सामने आई थी। दरअसल, जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा अपने भाई के साथ घर आई हुई थी। परिवार का कहना है कि अल सुबह शौच के लिए गई छात्रा घर से निकली थी। कुछ घंटे बाद वह खेत में खून से लथपथ मिली थी। अस्पताल ले जाने पर छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया था। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई अभी तक 350 से अधिक संदिग्धों की डीएनए जांच करा चुकी है। जबकि 50 से ज्यादा संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है। लेकिन आठ साल बाद भी रेपकांड की पहेली नहीं सुलझ पाई है। मंगलवार को सीबीआई ने फिर आठ संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए। इनमें फेरुपुर के अलावा आस पास के गांवों के संदिग्ध भी शामिल हैं। सैंपल लेने के बाद टीम लौट गई।