
नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार पहुंची सीबीआई………
: श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला…
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की प्रयागराज में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार पहुंच गई है। जोलीग्रांट एयरपोर्ट से निकल कर टीम आनंद गिरि को लेकर श्यामपुर के गाजीवाली क्षेत्र में स्थित आश्रम जा रही है। साथ ही निरंजनी अखाड़ा मायापुर जाकर भी पड़ताल करेगी।
प्रयागराज की बाघंबरी पीठ में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
सुसाइड नोट के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र से उनके शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर हो गई। सीबीआई ने आनंद गिरि को सात दिन की रिमांड पर लिया है। एक टीम बुधवार शाम आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार पहुंच गई है। प्रयागराज से हवाई यात्रा कर टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरी और सीधे हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। आनंद गिरि को लेकर टीम हरिद्वार के मायापुर स्थित निरंजनी अखाड़े और श्यामपुर के गाजीवाली स्थित आश्रम जाएगी।