छह थाना-कोतवाली में हिली कुर्सियां, सात इंस्पेक्टर, सात दारोगा इधर से उधर..
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हुआ फेरबदल, कई एसएसआई व चौकी प्रभारी भी बदले..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने राजधानी के छह थाना कोतवाली प्रभारियों की कुर्सियां हिलाते हुए बड़ा फेरबदल किया है।

सात इंस्पेक्टर और सात सब इंस्पेक्टर इस फेरबदल की जद में आये हैं। लोकसभा चुनाव के बाद ये पहला बदलाव हुआ। जिसमें कई एसएसआई व चौकी प्रभारी भी इधर से उधर हुए हैं।

हालांकि, जल्द ही और कुर्सियां हिलने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी तरफ हरिद्वार में भी मंगलौर उपचुनाव के बाद आंशिक फेरबदल की सुगबुगाहट मिल रही है। जिससे कइयों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।तबादला सूची के मुताबिक, देहरादून शहर कोतवाल कैलाश चंद भट्ट को प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट बनाया गया है। एसओजी नगर प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अब शहर कोतवाल बनाए गए हैं। केंट प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा को साइबर सेल प्रभारी और डालनवाला थाना प्रभारी राकेश गुंसाई को पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय के विभिन्न सेल का जिम्मा दिया गया है।

साइबर सेल से इंस्पेक्टर मनोज नैनवाल को प्रभारी निरीक्षक डालवाला, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी एसओजी देहात और यहां से इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को ऋषिकेश का नया कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम को एसओजी नगर भेजा गया है।

डालनवाला के एसएसआई प्रदीप नेगी को थानाध्यक्ष रायपुर, कालसी थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता को एसएसआई सहसपुर, रायपुर के एसएसआई गुमान सिंह नेगी को एसएसआई डालनवाला, यहां से भुवन चंद्र पुजारा को कालसी थानाध्यक्ष बनाया गया है।

धारा चौकी प्रभारी आशीष कुमार को प्रभारी फील्ड यूनिट पुलिस कार्यालय, चौकी प्रभारी कुल्हाल हर्ष अरोड़ा को धारा चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है।