चैलेंज: मोदी वास्तव में “बाबा केदार के बेटे तो रद्द कराएं “देवस्थानम बोर्ड…
पांच नवंबर को केदारनाथ आ रहे पीएम मोदी, आम आदमी पार्टी ने दिया चैलेंज,, साल 2017 में केदारनाथ पहुंचने पर मोदी ने खुद को बताया था बाबा केदार के बेटा..
पंच 👊🏻 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: साल 2017 में केदारनाथ पहुंचने पर खुद को बाबा केदार का बेटा बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी ने देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर बड़ा चैलेंज दिया है। पार्टी के उत्तराखंड से सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चुनौती दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में बाबा केदार के बेटे हैं तो देवस्थानम बोर्ड रद्द कराकर दिखाएं। आप नेता ने पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचने से तीन दिन पहले यह चैलेंज दिया है। साथ ही देवस्थानम बोर्ड रद्द करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों को पार्टी का पूर्ण समर्थन भी दिया है।
हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को तीर्थ पुरोहितों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। पुरोहितों ने उन्हें घेर लिया और काले झंडे दिखाकर वापस जाने को कहा। सवाल उठाया कि सरकार आखिर क्यों देवस्थानम बोर्ड बनाकर उसे जबरन पुरोहितों पर थोप रही है।
सरकार अपनी मनमानी पर अडी हुई है, जबकि पंडा पुरोहित अपने खून से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर बोर्ड को भंग करने की मांग उठा चुके हैं। कहा कि साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर कहा था कि मैं बाबा केदार का बेटा हूं और बाबा केदार ने ही खुद मुझे यहां बुलाया है। अब पांच नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी खुद केदारनाथ पहुंच रहे हैं।
अब जनता यह देखेगी कि अगर वह वाकई में बाबा के बेटे हैं तो क्या वो देवस्थानम बोर्ड को भंग करेंगे। आप पार्टी की यह मांग है कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार राजनीति ना करते हुए तुंरत इस बोर्ड को भंग करे। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि पार्टी देवस्थानम बोर्ड के मसले पर तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़ी है। महिला मोर्चा की आप के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा ने तीर्थ पुरोहितों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि अपनी करनी के चलते भाजपा के मंत्री और नेताओं को धर्मस्थलों पर इस विरोध झेलना पड रहा है।