चमोली कप्तान श्वेता चौबे की पहल थाने में सप्ताह में एक दिन बनेगा पहाड़ी भोजन..
कोतवाली जोशीमठ का वार्षिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा..
पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने जिले के थानों में अनूठी पहल करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक कोतवाली, थाने या चौकी की मैस में सप्ताह में एक दिन पहाड़ी भोजन ही बनाया जाएगा। साथ ही भोजन की गुणवत्ता का सभी को ध्यान रखना होगा।
शनिवार को जोशीमठ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सबसे पहले सलामी गार्द का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्ट्रर, ग्राम अपराध रजिस्ट्रर, मफरूर रजिस्ट्रर, रोकड़ वही, मालमकरूका, महिला अपराधों से सम्बन्धित रजिस्ट्ररों, चार्जशीट रजिस्टर, त्यौहार रजिस्ट्रर, आंगन्तुक रजिस्ट्रर आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कई रजिस्टर अधूरे होने पर नाराजगी जताते हुए उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रबंधन के उपकरणों को देखा और निर्देश दिए कि उपकरण हमेशा अपडेट रहने चाहिए। भोजनालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि यहां पर स्थानीय भोजन नहीं बनाया जा रहा है। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में एक दिन स्थानीय भोजन जरूर बनेगा। साथ उही निर्देश दिए कि जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा के दौरान जाम बड़ी समस्या होती है। इसलिए जाम मुक्त यात्रा को लेकर अभी से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रहरियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि वह पुलिस को गांव की छोटी-बड़ी घटना, समस्या की सूचना जरूर दे। इस दौरान उन्होंने प्रहरियों को सम्मानित भी किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राजेन्द्र सिंह खोलिया, एसएसआई विजय प्रकाश आदि मौजूद रहे।
—–