
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फैक्ट्री की बगल में खाली जगह पर गौवंश के अवशेष मिलने के बाद हाईवे जाम कर हंगामा करने वाले हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम किया, जिससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी।

पुलिस की तरफ से दर्ज इस मुकदमे में तीन नेताओं को नामजद किया गया है। जबकि 50-60 अज्ञात कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है।
——————————————————-

सिडकुल के डैंसो चौक के पास एक औद्योगिक इकाई के पीछे भूखंड में गौवंश अवशेष मिले थे। अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने हंगामा काटा था। यही नहीं बहादराबाद सिडकुल हाईवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने तब प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाना चाहा। लेकिन वे टस से मस नहीं हुए थे।

तब पुलिस ने गौवंश को कब्जे में लेकर मामला शांत कराया था, जिसके बाद उसे गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। सोमवार देर शाम पुलिस की तरफ से हिंदूवादी संगठन से जुड़े पवन कुमार उर्फ पवन भगवा निवासी जमालपुर कलां कनखल, हिमांशु राजपूत निवासी खन्नानगर ज्वालापुर, उदित भारद्वाज निवासी जमालपुर कलां कनखल समेत 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि जाम लगने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा था। नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात आरोपियो की पहचान जल्द करा ली जाएगी।