चमोली पुलिस ने अंतर्जनपदीय बैरियर पर बैठाया पहरा..
चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बैरियर चैकिंग की समीक्षा कर दिए जरूरी दिशानिर्देश..
पंच👊नामा-चमोली: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने व चुनाव सकुशल सपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सात अंतर्जनपदीय बैरियर स्थापित किए गए। जहा अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध कैश, अवैध मादक पदार्थ एंव प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों के परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाएगी।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता लागू होने व आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर जनपद में 07 अन्तर्जनपदीय बैरियर थाना गोपेश्वर बैरियर, कोतवाली कर्णप्रयाग गौचर बैरियर, नौटी बैरियर (नन्दासैण), थाना थराली ग्वालदम बैरियर, थाना पोखरी मोहनखाल बैरियर, थाना गैरसैंण पाण्डुवाखाल बैरियर व नागचुलाखाल बैरियर स्थापित किये गए है। आज पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने अन्तर्जनपदीय बैरियर मंडल थाना गोपेश्वर पर जाकर स्वंय बैरियर चैकिंग की समीक्षा की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सभी वाहनों की निष्पक्षता एंव सघनता से चैकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया अन्तर्जनपदीय बैरियर का मुख्य उद्देश्य चुनाव संबंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर अंकुश लगाना है। सभी बैरियों पर जनपद पुलिस सघनता से दिन-रात चैकिंग करेगी और ये अभियान आगे भी जारी रहेगी।