उत्तराखंड

साइबर ठगों के खिलाफ चमोली पुलिस का बड़ा अभियान..

ठगी के शिकार दो व्यक्तियों को चमोली जिला पुलिस की साइबर सेल ने वापस दिलाई धनराशि..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: चमोली पुलिस ने चार धाम यात्रा के बीच साइबर ठगों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चमोली के पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि चमोली निवासी अजय कृष्णा बिष्ट ने एक शिकायत कराई कि क्रिप्टो एक्सचेन्ज बिनान्स* पर उनके द्वारा INR को USDT में एक्सचेन्ज करने हेतु अन्जान व्यक्ति को 2800/- रू0 दिये गये, जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें ना ही USDT दी गयी और ना ही उनके पैसे वापस किये गये। उक्त शिकायत पर साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए धनराशि को वापस कराया गया। इसी तरह योगेश कुंवर निवासी गैरसैंण द्वारा साइबर सैल चमोली को जानकारी दी गयी कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा फोन कॉल कर खुद को परिचित बताकर गूगल पे के माध्यम से उन्हें पैसे भेजने की बात कहकर उनके साथ 20,000/- रू0 की साइबर ठगी की गयी है। उक्त शिकायत पर साइबर सैल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कम्पनी से पत्राचार कर तकनीकी सहायता से उक्त व्यक्ति के खाते में 20,000/- रू0 की धनराशि वापस कराई गयी। शिकायतकर्ता द्वारा धनराशि वापस आने की जानकारी साइबर सैल को दी गई। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि चमोली पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP,CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!