हरिद्वार
झुग्गी बस्ती में आग लगने से अफरा-तफरी, तेज हवा ने बढ़ाई मुश्किलें..
आग बुझाने में जुटी अग्निशमन टीम, पुलिस ने मौके पर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गर्मी बढ़ते ही झुग्गी बस्तियों में आग लगने का दौर शुरू हो गया है। कनखल में बैरागी कैंप की बजरी वाला बस्ती में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। तेज लपटों ने कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल अग्निशमन की टीम मौके पर आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है।
इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। कोई झोपड़ियां जल गई है। हालांकि किसी के अंदर फंसे होने की सूचना अभी तक नहीं है। आग बुझाने का काम चल रहा है।