
पंच👊नामा
रुड़की: नगर निगम के पार्षद पति के कार्यालय पर दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई फायरिंग की चपेट में नहीं आया। घटना के पीछे कई तरह की चर्चाएं बनी हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, गणेशपुर क्षेत्र में पार्षद पति कुलदीप तोमर का कार्यालय है। शाम के समय बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने खिड़की से गोली चला दी। पार्षद पति अपने कार्यालय में नहीं थे, बल्कि उनका दोस्त विनय शर्मा कार्यालय में बैठा था। गोली विनय शर्मा को छूकर निकल गई और उनका हाथ जख्मी हुआ है ।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। गोली चलाने वाले कौन थे, उन्हें किसने भेजा था, पुलिस इस बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। बदमाशों का हुलिया और बाइक की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।