
पंच👊नामा
हरिद्वार: लक्सर–बलावली मार्ग पर उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब एक पिकअप वाहन की टक्कर से गाय की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसके अंदर पशु मांस भरा पाया गया, जिससे माहौल और भड़क उठा। देखते ही देखते भीड़ ने वाहन को आग के हवाले करने का प्रयास किया, लेकिन फायर सर्विस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। जाम और हंगामे के चलते मार्ग पर यातायात लंबे समय तक बाधित रहा।
इधर, पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले दस व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मौके से पांच मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। वहीं, पिकअप वाहन चालक के खिलाफ गौहत्या अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।